छात्रों को उनका कैमरा ऑन करने हेतु प्रोत्साहित करने के तरीके

विगत दो वर्षों ने सीखने के सभी पारंपरिक नियमों को नए सिरे से परिभाषित कर दिया है। ऑनलाइन कक्षाओं के चलते दिन के अधिकतर हिस्से में लैपटॉप पर चिपके रहने के कारण बच्चों का थक जाना काफी आम समस्या है। इससे उन्हें उनके सहपाठियों के साथ कक्षा में वो जो मजा करते थे उसकी कमी और भी ज्यादा महसूस होने लगती है। इसका मुकाबला करने हेतु शिक्षक कक्षाओं को और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए सामाजिक-भावनात्मक शिक्षण पद्धति का उपयोग कर सकते हैं और कैमरा ऑन करके निम्न करने हेतु प्रोत्साहित करके स्टूडेंट्स में समुदाय की भावना दुबारा जगा सकते हैं:

रोल-प्ले करें: साहित्य की कक्षा में रोले प्ले करना कक्षा में ऊर्जा लाने का एक अच्छा तरीका है। छात्रों को भूमिकाएँ दी जा सकती है जिसे वे आपके द्वारा नाटक या पाठ पढ़ते समय निभाएँगे।

कहानी के समय का उपयोग करें: कक्षा के आखिर को कहानी के समय के लिए तय करके छात्रों को ब्रेक लेने के लिए प्रोत्साहित करें। सीख देने वाली किसी मजेदार कहानी से आपके नन्हें स्टूडेंट्स का दिन आनंदित हो सकता है। हर क्लास ख़त्म होने पर स्टूडेंट्स को कैमरा चालू करने के लिए कहें और उन्हें एक कहानी सुनाएँ। इससे समय के साथ उनका आत्मविश्वास भी बढेगा और उनकी सार्वजनिक रूप से बोलने की क्षमता में भी इजाफा होगा।

सृजनात्मक प्रेजेंटेशन: स्कूल के कार्य के अलावा दूसरे विषयों से जुड़े प्रेजेंटेशन छात्रों को एक दूसरे के साथ बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। वे ग्रुप प्रोजेक्ट भी प्रस्तुत कर सकते हैं जिसमें वे एक साथ काम करेंगे जिससे क्लासरूम में अपनेपन की भावना लौट आएगी।

इसके अलावा, आप स्टूडेंट्स को रोजमर्रा की गतिविधियों के बारे में भी बातचीत करने दे सकते हैं, एक दूसरे की प्रगति का निरूपण करना सीखा सकते हैं और सहायक शिक्षण पद्धतियों से उनका परिचय करवा सकते हैं। इससे स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लासेस में निष्क्रिय प्रतिभागी होने के बजाय अपना कैमरा ऑन करके भाग लेने के लिए आत्मविश्वासी बनेंगे