ऑनलाइन लर्निंग के लिए अपने 2021 के नववर्ष के संकल्प में शामिल की जाने वाली चीजें

 

पिछले वर्ष के दौरान पूरी दुनिया बदल गई है। आज, स्कूल कंप्यूटर स्क्रीन पर चल रही हैं। 2021 की ओर देखते हुए हमें पीसी लर्निंग के लिए जवाबदार संकल्प लेने चाहिए।

आपको पीसी शिक्षा के लिए अपने नववर्ष के संकल्प में नीचे प्रदत्त चीजें शामिल करनी चाहिए

इंटरनेट सुरक्षा बनाए रखना

आपको सुनिश्चित करना होगा कि आप अपने माता-पिता की स्वीकृति के बिना इंटरनेट पर अपनी निजी और संवेदनशील जानकारी नहीं डालेंगे। अपने पासवर्ड अपने माता-पिता के अलावा किसी दूसरे के साथ साझा नहीं करेंगे। सार्वजनिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के बाद सुनिश्चित करेंगे कि आप उन सभी अकाउंट्स से लॉगआउट करें जिन्हें आपने एक्सेस किया हो।

अपने स्क्रीन टाइम पर ध्यान रखना

मनोरंजन और शिक्षा के लिए अपने इंटरनेट समय का इस्तेमाल करते वक्त आपको आपके द्वारा ऑनलाइन बिताए जाने वाले समय पर ध्यान रखना होगा। घंटों तक लगातार ऑनलाइन समय ना बिताएँ।

ऑनलाइन क्लासेस के जरिए नई कुशलताएँ सीखना

2021 में पीसी लर्निंग का इस्तेमाल अपने लाभ के लिए करें। ऐसी कक्षाओं में नामांकन कराएँ जिससे आपके हित और प्रतिभा को प्रोत्साहन मिले, आपकी योग्यताएं बढ़ें, जिससे आप नई कुशलताएँ सीख सकें और जिससे आप अपने समय का सही ढंग से इस्तेमाल कर सकें।

दूसरे ऑनलाइन प्रयोक्ताओं के प्रति नम्र रहना

आजकल इंटरनेट पर घृणास्पद बोली और तुच्छ कमेंट्स का ज्यादा वर्चस्व है। घृणास्पद बोली में शामिल ना हों और 2021 को सभी के लिए एक सकारात्मक वर्ष बनाएँ। प्रेरणादायक और आशाप्रद ट्वीट्स, पोस्ट्स और कमेंट्स के माध्यम से इंटरनेट को सुरक्षित बनाएँ।

वर्षभर इन संकल्पों का पालन करें और इंटरनेट का इस्तेमाल जवाबदारी से शिक्षण के लिए करें।